बेरोजगारो को मिला रोजगार शुरू करने का सुनहरा मौका

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी 14/08/2020
रिपोर्ट मुकेश कुमार
बेरोजगारो को मिला रोजगार शुरू करने का सुनहरा मौका
कौशाम्बी जिला ग्रामोद्योग केंद्र के उपायुक्त दिनेश चंद्र शास्त्री ने जिले के बेरोजगारों को जानकारी देते हुए बताये कि बेरोजगारों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। बेरोजगार व्यक्ति जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर स्वयं के उद्योग धंधे स्थापित कर सकता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार लोगों को उद्योग धंधों में जरूरत के अनुसार बैंक ऋण भी उपलब्ध कराएगी जिला ग्रामोद्योग केंद्र के उपायुक्त दिनेश चंद्र शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% सरकार अनुदान दे रही है।
वही पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग की लाभार्थियों को 35% का अनुदान इस योजना के अंतर्गत उद्योग धंधे स्थापित करने पर सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है। इस योजना में जिन बेरोजगारों के पास हाई स्कूल की डिग्री है। और उनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है।
वह इस योजना में आवेदन कर रोजगार चालू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में भी लाभार्थियों को 25% का अनुदान उद्योग धंधे स्थापित करने पर सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए एक और सुनहरा अवसर है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत किसी भी उम्र का व्यक्ति इस योजना से रोजगार धंधे स्थापित कर सकता है। इस योजना में शिक्षा की कोई बाध्यता सरकार ने नहीं रखी है। अशिक्षित लोग भी इस योजना में उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार का
अवसर पा सकते हैं। और इस योजना में भी सरकार ने उद्योग धंधे स्थापित करने वाले उद्यमियों को 25% अनुदान देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के अंतर्गत 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं और लोग आवेदन कर उधोग धंधे स्थापित करे।
Comments