ब्राह्मण समाज न कमजोर था और न ही है : प्रदीप पांडेय

ब्राह्मण समाज न कमजोर था और न ही है : प्रदीप पांडेय

Prakash Prabhaw 

ब्राह्मण समाज न कमजोर था और न ही है : प्रदीप पांडेय


ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह

शाहजहांपुर(बण्डा) । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सभी समाज अपनी अपनी एकजुटता व ताक़त का एहसास करवाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में परशुराम महासंघ के द्वारा पुवायां विधानसभा के बण्डा नगर में ब्राह्मण महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए अपने विचार रखे।

बण्डा कस्बा स्थित स्वर्ण पैलेस में परशुराम महासंघ द्वारा आयोजित ब्राह्मण महासम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय तथा पूर्व शिक्षक एमएलसी संजय मिश्रा ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर प्रदीप पांडेय ने कहा कि ब्राह्मणों को राष्ट्रीय शक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाने की जरूरत है। अब सब एक शक्ति के रूप में आगे आए। ब्राह्मण न कमजोर था और न ही है। 

पूर्व एमएलसी संजय मिश्रा ने कहा कि अगर ब्राह्मण समाज को अपना अस्तित्व बरकरार रखना है तो सभी को एकजुट होकर एक मंच पर आना होगा।

वर्तमान समय मे सभी राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण समाज की उपेक्षा कर रही है। लेकिन ब्राह्मण समाज की अनदेखी कर कोई राजनीतिक पार्टी सरकार नही बना सकती।

कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रह्मानंद मिश्रा ने कहा ब्राह्मणों को अपनी ताकत को पहचानना चाहिए और एकजुट होकर अपनी शक्ति का एहसास दिलाना चाहिए।

गोपाल अग्निहोत्री ने कहा कि ब्राह्मणों को दलों की राजनीति से दूर होकर ब्राह्मण समाज की राजनीति करनी चाहिए। क्योंकि दलों से पहले समाज है, इसलिए सभी को एकजुट होना चाहिए और जहां पर समाज की बात हो वहां पर दलों को दरकिनार करना चाहिए।इस दौरान सोनू मिश्रा अधिवक्ता, तुषार शुक्ला, विपिन तिवारी, कन्हैया बाजपेई, हर्ष मिश्रा, पियूष मिश्रा, शोभित मिश्रा, आर्ष मिश्रा, विवेका अवस्थी, सचिन मिश्रा, रॉबिंस मिश्रा, मोनू मिश्रा, आनंद शुक्ला, सौरभ मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, विपुल मिश्रा, अभय मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *