निगोहा में बुखार का प्रकोप, बच्चे की मौत से दहशत

PPN NEWS
निगोहा में बुखार का प्रकोप, बच्चे की मौत से दहशत
सीएचसी की टीम आज शिविर लगाकर करेगी जांच
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहा गांव क्षेत्र के अघइया गांव में इन दिनों बुखार का भयंकर प्रकोप चल रहा है। गुरुवार को एक बुखार पीड़ित मासूम ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद समूचे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। वहीं मासूम की मौत सूचना मिलते ही मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ अघइया गांव पहुंचे और परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की।
मालूम हो कि अघइया गांव निवासी जलील का दस वर्षीय बेटा शमी कक्षा चार का छात्र था जो पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित था इसका इलाज एक निजी अस्पताल से चल रहा था। लेकिन गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ते ही उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था।
तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई जिसको लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है वही सीएएचसी अधीक्षक अशोक कुमार ने अपनी टीम के साथ अघइया गांव का दौरा किया और लगभग पांच दर्जन घरों का सर्वे कर बुखार से पीड़ित मरीजों की पहचान कर उन्हें दवाइयां बांटी।
वहीं पीड़ित पिता जलील ने बताया कि उसके बेटे को 4 दिनों से बुखार आ रहा था जिसका इलाज वह एक निजी अस्पताल से कर रहा था लेकिन बृहस्पतिवार को अचानक उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे लखनऊ के जिला अस्पताल में ले जाया जा रहा था।
तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी ओर गांव के अरमान, छोटू शर्मा, सरला दीक्षित, चंद्रशेखर, दिनेश, ललित, माधुरी, रामलली, सुनीता, धर्मू व कनिष्का समेत तमाम लोग चिकित्सीय टीम को बुखार से पीड़ित मिले। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि बुखार जुकाम से पीड़ित लोगों की अधिक संख्या को देखते हुए अघइया गांव में शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा शिविर लगाकर कोविड, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की जांच भी की जाएगी।
Comments