20 मार्च को 2260 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो ड्रॉप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 March, 2022 22:38
- 493

प्रतापगढ
16.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
20 मार्च को 2260 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जायेगा पोलियो ड्राप
प्रतापगढ।आमजन मानस में पोलियो ड्राप के लिये जागरूकता पैदा करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला महिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी। यह रैली जिला महिला अस्पताल से निकलकर चौक घंटाघर होते हुये जिला अस्पताल में समाप्त हुई। रैली में एनसीसी कैडर के बच्चे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये। रैली में स्लोगन ‘‘एक भी बच्चा छूटा सुरक्षा चक्र टूटा’’ आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 20 मार्च को 2260 बूथों पर रविवार के दिन कैम्प लगाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। सोमवार से शुक्रवार तक 1021 टीमें घर-घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा ताकि कोई भी बच्चा पोलियो ड्राप से वंचित न रहे। सभी टीमें तनमयता से अपने अपने बूथों पर उपस्थित रहकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायेंगी।
जिला महिला अस्पताल में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बच्चों को कोविड-19 से बचाव हेतु कोरवैक्स का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्साअधिकारी ने बताया कि 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को सभी 17 सीएचसी पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, महिला चिकित्सा अधीक्षक रीना प्रसाद सहित डा0 महेश सिंह सहित अन्य चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Comments