एक मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल बरामद
प्रतापगढ
04.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एक मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार, दो मोटर साइकिल बरामद।
प्नतापगढ।दिनांक 03.03.2022 को थाना कुण्डा पर वादी द्वारा यह सूचना दी गई कि दिनांक 02.03.2022 को जनपद के थाना क्षेत्र कुण्डा के मनगढ़ धाम मन्दिर के सामने से उसकी मोटर साइकिल पैशन प्रो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कुण्डा पर मु0अ0सं0 78/2022 धारा 379 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग की विवेचना / कार्यवाही के क्रम में थाना कुण्डा के उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय टीम द्वारा पतारसी/सुरागरसी व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र लालगंज के ग्राम कटरा दुग्धापुरवारा से उक्त घटना से संबंधित अभियुक्त अभिषेक पटेल पुत्र घनश्याम पटेल निवासी कटरा दुग्धापुरवारा थाना लालगंज प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त चोरी की घटना में प्रयुक्त की गई एक मोटर साइकिल बरामद की गई तथा अभियुक्त की निशांदेही पर उक्त घटना में चोरी हुई मोटर साइकिल भी बरामद की गई। घटना में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त को भी चिह्नित कर लिया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण--अभिषेक पटेल पुत्र घनश्याम पटेल निवासी कटरा दुग्धापुरवारा थाना लालगंज प्रतापगढ़।बरामदगी-01. चोरी की एक पैशन प्रो मोटर साइकिल नम्बर यूपी 72 एयू 651202. घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 72 एम 1411।पुलिस टीम-उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार तिवारी मय टीम थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़।

Comments