शार्ट सर्किट से बुक डिपो में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 November, 2020 15:06
- 563

प्रतापगढ
15.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शार्ट सर्किट से लगी बुक डिपो में आग, लाखों रुपये का नुकसान ।
प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज में दशरथ बुक डिपो में शार्ट सर्किट से लगी आग।घ्टना रात्रि लगभग 10:00 बजे की है।सूचना मिलते ही पहुंचे मोहनगंज चौकी इंचार्ज अपने हमराहियों के साथ।आग पर नहीं पाया गया काबू तत्पश्चात चौकी इंचार्ज ने फोन करके फायर बिग्रेड को बुलाया।फायर बिग्रेड के पहुंचने के बादआग पर पाया गया काबू लेकिन सुबह होते हुए धू-धू करके फिर जलने लगी दशरथ बुक डिपो की दुकान।धुएं और आग की लपट को देखकर मोहनगंज चौराहे पर लोग हुए एकत्रित।फिर दोबारा फायर बिग्रेड को दी गई सूचना।फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर सुबह 7:00 बजे आग पर पाया काबूदशरथ बुक डिपो पर हुआ 20 से 25 लाख का नुकसान।
Comments