पुलिस मुठभेड़ में 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 तमंचा, 05 कारतूस व बोलेरो वाहन बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 November, 2020 18:52
- 528

प्रतापगढ
17.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस मुठभेड़ में 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 तमन्चा, 05 कारतूस व बोलेरो वाहन बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना फतनपुर से प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह* द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र फतनपुर के दूबे ढ़ाबा पूरेबदल के पास से पुलिस मुठभेड़ में बोलेरो वाहन में सवार 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02तमन्चा 315 बोर, 05 कारतूस व घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण--- 01. मो0 फैसल पुत्र नियाज अहमद नि0 वार्ड नं0 10 पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 02. सहिल पुत्र अब्दुल वाहिद नि0 वार्ड नं0 10 पूरे गोलिया थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 03. विवेक सोनी पुत्र सीताराम स्वर्णकार नि0 नयी बाजार दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 04. सदाशिव दुबे उर्फ संतोष पुत्र स्व0 ओम प्रकाश दुबे नि0 दुबान दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 05.आकाश दुबे पुत्र अशोक दुबे नि0 दुबान दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।06. मोनू यादव पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 बराही, दादूपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।गिरफ्तार अभियुक्तों से इस तरह इकट्ठा होने का कारण पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि सदाशिव दुबे की रिस्तेदारी में पड़ोसियों द्वारा इसके रिस्तेदारों को परेशान किया जाता है, उन्ही पड़ोसियों को सबक सिखाने की नीयत से हम लोग इकट्ठा हुये थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये।
Comments