बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की बोलेरो पलटी ,दारोगा सहित कई घायल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 July, 2021 18:51
- 615

प्रतापगढ
03.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बदमाशों का पीछा कर रही पुलिस की बोलेरो पलटी,दारोगा सहित कई घायल
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा नगर से आज रात्रि बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा पुराना कुंडा से ट्रैक्टर चोरी कर ले जाते समय उपनिरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा सरकारी गाड़ी बोलेरो से पीछा किया गया। तेजी से भागने के कारण ट्रैक्टर मय ट्राली कबरिया गंज नहरिया, कुंडा पर पलट गया। ट्रैक्टर को छोड़ कर बदमाश बोलेरो से प्रयागराज की तरफ भागे । पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जाता रहा।तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद प्रयागराज को भी सूचित किया गया जनपद प्रयागराज की पुलिस घेराबंदी कर रही थी लालगोपालगंज टोल टैक्स के 1 किलोमीटर पहले कानपुर बनारस हाईवे वाले संपर्क मार्ग पर कमालापुर गांव थाना नवाबगंज प्रयागराज में बदमाशों की बोलेरो से उड़ रही धूल के कारण जीप सरकारी नंबर यूपी 72 जी 0 376 नीम के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई गाड़ी में सवार उपनिरीक्षक उमेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी लखनलाल, आरक्षी राम लखन यादव, होमगार्ड नंद लाल यादव, तथा प्राइवेट चालक विजय पटेल घायल हो गए जिनको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौडिहार थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज ले जाया गया जहां पर सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है । चोरी गया ट्रैक्टर बरामद हो गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
Comments