कब्रिस्तान जमीन को लेकर दो समुदाय आये आमने सामने, नहीं दफनाने दिया मृत मुस्लिम महिला का शव

कब्रिस्तान जमीन को लेकर दो समुदाय आये आमने सामने, नहीं दफनाने दिया मृत मुस्लिम महिला का शव

पी पी एन न्यूज

कब्रिस्तान जमीन को लेकर दो समुदाय आये आमने सामने, नहीं दफनाने दिया मृत मुस्लिम महिला का शव

(कमलेन्द्र सिंह)


कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गाँव मे एक मुस्लिम (महिला)वृद्धा की सर्दी लगने से आकस्मिक मौत हो गई।

स्वजन  महिला के शव को गाँव किनारे लगभग 20 वर्ष पूर्व प्रशासन द्वारा मुहैय्या कराई गई कब्रिस्तान में दफन करने के लिये ले गये। जिसकी भनक दूसरे समुदाय को लग गई और वो सैकड़ो की तादाद में कब्रिस्तान स्थल के नजदीक पहुँच गये। जिन्होंने कब्रिस्तान की जमीन पर शव दफनाने को लेकर विरोध शुरू कर दिया।

जिसकी सूचना मृतका के स्वजनों ने पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे। और किसी भी कीमत पर कब्रिस्तान की जमीन पर शव को दफनाने से स्पष्ट इंकार कर बवाल करने लगे। जिसकी सूचना पुलिस ने बिन्दकी उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह को दी।

मौके पर पहुँची उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह व सीओ योगेन्द्र मलिक ने भी ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे उनकी बात भी नहीं माने। जिन्होंने उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह से कहा की जब पिछले 20 वर्ष से आज तक उपरोक्त जमीन में एक भी शव नहीं दफनाए गये। तो आज भी नहीं दफनाने दिया जाएगा।

ग्रामीणों के स्पष्ट इंकार करने पर उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने मौके पर हल्का लेखपाल को बुलवाया और निवर्तमान ग्राम प्रधान की रजामंदी से गाँव के किनारे स्थित रेलवे क्रासिंग की एक ग्राम समाज की बंजर जमीन की पैमाइश करवा प्रशासन की मौजूदगी में उसी जमीन में शव को दफ़नवा दिया तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका। इस दौरान गाँव मे लगभग दस घण्टे तक दो समुदायों के बीच शव दफन करने को लेकर तनाव का माहौल ब्याप्त रहा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *