बिना मास्क पाए गए लोगों पर भरा गया जुर्माना

Prakash Prabhaw
बिना मास्क पाए गए लोगों पर भरा गया जुर्माना
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
बिंदकी/फतेहपुर।
संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा मॉस्क चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 30 लोग बिना मास्क पहने पाए गए जिन पर 26 सौ रुपए का जुर्माना किया गया इस कार्रवाई से समूचे नगर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त रहा।
सप्ताह के प्रथम कार्यदिवस में नगर के ललौली चौराहे में कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान से समूचे नगर में हड़कंप मचा रहा। बिना मास्क के मिले कुल 30 लोगों पर 2600 रुपए का जुर्माना किया गया और अंतिम चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि दोबारा बिना मास्क के जो भी पाया जाएगा तो इससे बड़ा जुर्माना किया जाएगा। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह, सब इंस्पेक्टरों में इजहार अहमद, अकील, मान सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस पर प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने कहा कि लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही थी कि घरों से न निकले यदि आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकले जिसमें मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है जिससे कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से स्वयं व लोगों को बचाया जा सके।
Comments