बिना मास्क के ड्यूटी करते है ज्यादातर आरटीओ कर्मचारी

लखनऊ
रिपोर्ट, मोनू सफी
बिना मास्क के ड्यूटी करते है ज्यादातर आरटीओ कर्मचारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेशों का पालन नहीं करते हैं ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ के कर्मचारी
पूरे भारत में एक बार फिर कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है वही उत्तर प्रदेश की बात करें उत्तर प्रदेश में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । मुख्यमंत्री स्वयं तमाम बैठक कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी कुछ सरकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री और डीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं ।
हम बात कर रहे हैं राजधानी लखनऊ स्थित आरटीओ दफ्तर की जहां पर प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपने वाहन से संबंधित कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए पहुंचते हैं । लेकिन आरटीओ के कर्मचारी दूसरों को क्या समझाएंगे जब खुद ही मास्क और कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करते हैं
जब इस मामले को लेकर एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी से पूछा गया कि जब आपका स्टाफ मास्क नहीं पहना है तो इस पर मुस्कुराते हुए अखिलेश द्विवेदी बोले कि ऐसा संभव नहीं है कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करवाया जा रहा है ।
एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी यहीं नहीं रुके उन्होंने बताया कि एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनीटाइज भी करवाया जा रहा है लेकिन हमारे कैमरे में तो दूर-दूर तक ना ही कोई थर्मल स्कैनिंग और ना तो कोई सैनिटाइज करता शख्स दिखा । एआरटीओ साहब इंसान झूठ बोल सकता है लेकिन कैमरा नहीं
Comments