बीमार पति को खाना देने अस्पताल जा रही नव निर्वाचित महिला प्रधान की सड़क हादसे मे मौत,पंचायत मे छाया मातम

बीमार पति को खाना देने अस्पताल जा रही नव निर्वाचित महिला प्रधान की सड़क हादसे मे मौत,पंचायत मे छाया मातम

PPN NEWS

मोहनलालगंज, लखनऊ।


बीमार पति को खाना देने अस्पताल जा रही नव निर्वाचित महिला प्रधान की सड़क हादसे मे मौत,पंचायत मे छाया मातम 


रिपोर्ट आरिफ मंसूरी 


लखनऊ निगोहां बीमार पति को देखने भतीजे के साथ बाइक से जा रही विकास खण्ड मोहनलालगंज के भगवानपुर गांव की नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान की बाइक ने ब्रेक लगाने पर

मोहनलालगंज गौरा गांव के पास  महिला ग्राम प्रधान बाइक से गिर गई

सिर में गंभीर चोट आई।  स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उसे सीएससी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहनलालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 विकासखंड मोहनलालगंज के निगोहा अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी भवरेश्वर चौरसिया की पत्नी सुनीता चौरसिया इस बार भगवानपुर गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान थी परिवार जनों की मानें तो पति भवरेश्वर चौरसिया की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रही है जिसके चलते उन्हें मोहनलालगंज के संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे पत्नी ग्राम प्रधान सुनीता चौरसिया अपने भतीजे सचिन चौरसिया के साथ बाइक से अपने पति को देखने जा रहे थी।

भतीजे ने बताया कि गौरा गांव के पास अचानक एक कार आ जाने से उसने बाइक में ब्रेक  तो पीछे बैठी उनकी चाची सुनीता बाइक से गिर गई जिससे उनके  सर में चोट या गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में उसे सीएससी ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहनलालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पति भवरेश्वर चौरसिया ने बताया कि वो एक बार बीडीसी व पिछले दो पंचवर्षीय से प्रधानी का चुनाव लड़ रहे थे लेकिन हर बार वह हार जाते थे इस बार महिला सीट होने से वह अपनी पत्नी सुनीता चौरसिया को प्रधानी के चुनाव में खड़ा किया और जीत हासिल की। 

 प्रधान सुनीता चौरसिया ने कुल 356 वोंट पाकर  18 वोंट से अपने निकटम प्रतिधुन्दी कुशम लता सोनी को हरा कर जीत हांसिल की थी।

मृतक सुनीता के एक बेटी प्रांची 18 व बेटा प्रियांशु 16 है जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पति भँवरेश्वर चौरसिया निगोहां कस्बे में ढाबा चलाते हैं। जो इन दिनों सर्दी बुखार की बीमारी जूझ रहे हैं। वहीं मौत की सूचना पर घर और गांव में मातम छा गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *