बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
*पी पी एनन्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपुर
किशनपुर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी युवक को जेल भेजा है।
जबकी ग्रामीणों की मानें तो पीड़िता के स्वजनों ने आरोपित युवक को साजिश फंसाया है।
मालूम हो कि किशनपुर थाना क्षेत्र के अहमदगंज तिरहार निवासी मिथिलेश के ऊपर उसी के गाँव की ही एक नाबालिग युवती ने जबरन बलात्कर का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दिया था।
पीड़िता की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकद्दमा दर्ज किया था।
हलांकि ग्रामीणों की मानें तो पीड़िता का आरोपित युवक से बीते लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनो चोरी छिपे एक दूसरे से मिलते थे।
लगभग दो माह पूर्व पीड़िता के स्वजनो ने दोनों प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थित में देख लिया था। पहले तो पीड़िता के स्वजनों ने आरोपित तथाकथित प्रेमी से पीड़िता के साथ शादी का दबाव बनाया। लेकिन जब आरोपित प्रेमी के स्वजन दोनों की शादी के लिये राजी नहीं हुए।
तो पीड़िता के स्वजनों ने आरोपित तथाकथित प्रेमी को पीड़िता के साथ बलात्कर के झूंठे मामले में फँसा दिया था।
पुलिस की डर से आरोपित तथाकथित प्रेमी मौके से फरार हो गया था।
शुक्रवार की रात पुलिस ने आरोपित तथाकथित प्रेमी मिथिलेश निवासी अहमदगंज तिरहार को उसी के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले के बावत किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मिथिलेश नाबालिग युवती से बलात्कार मामले में वांछित चल रहा था।
जिसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Comments