बुलेट में जोरदार हुई टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

PPN NEWS
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
20/08/2020
ब्यूरो. जितेंद्र कुमार वर्मा
पहाड़पुर डभियार मार्ग पर विक्की और बुलेट में जोरदार हुई टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत घुइसरनाथ धाम के डभियार से पहाड़पुर मार्ग पर हुआ भीषण एक्सीडेंट। एक्सीडेंट में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल। घटना डभियार से पहाड़पुर जाने वाले हाईवे पर विक्की और बुलेट में हुई जोरदार टक्कर । इस भीषण टक्कर में दो युवक हुए लहूलुहान, एक युवक की हालत बेहद नाजुक, बाएं पैर की हड्डी भी निकल गई है, भीषण टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग और राहगीर इकट्ठा हुए, आनन-फानन में तुरंत मौके मौजूद लोगों ने व स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से लालगंज सीएचसी हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां पर घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Comments