बोलेरो की टक्कर से ई- रिक्शा के पलटने से सात लोग गंभीर

बोलेरो की टक्कर से ई- रिक्शा के पलटने से सात लोग गंभीर रूप से घायल
*पी पी एन न्यूज*
*(कमलेन्द्र सिंह)*
*बिंदकी/फतेहपुर।* बोलोरो की टक्कर से ई रिक्शा के पलटने से उसमें सवार कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से सभी दबे घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिलिहा मार्ग के लालपुर गांव के समीप शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की टक्कर से ई- रिक्शा पलट गया, जिसमें सवार जुनेद उम्र 9 वर्ष पुत्र असलम निवासी तारापुर थाना मलवां व उसका छोटा भाई अर्स उम्र 6 वर्ष, अयान उम्र 13 वर्ष पुत्र इशरत निवासी रामपुर थाना बकेवर, सोहिल उम्र 14 वर्ष पुत्र इसरार निवासी सैरपुर कोतवाली बिंदकी, समीर उम्र 17 वर्ष पुत्र उस्मान निवासी थाना कस्बा जाफरगंज, हशमुतुन निशा उम्र 31 वर्ष पत्नी इशरत निवासी रामपुर थाना बकेवर तथा रहमतुल निशा उम्र 37 वर्ष पत्नी असलम निवासी तारापुर थाना मलवां गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से निकलने में कामयाब रहा। उधर दुर्घटना होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई सभी घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। सोहिल व समीर की हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Comments