जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष


रायबरेली- जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष भूमि धरी जमीन की पैमाइश होने के बाद वर्चस्व की जंग में कई राउंड हुई फायरिंग और इतना ही नही जिसके बाद बेखौफ दबंगों ने हाकी व लोहे की राड से मारते रहे। जिसमें कई लोग घायल एक युवक के पैर में लगी गोली,  गोली लगने से युवक की हालत गंभीर जिलास्पतल रिफर मौके पर मची अफरा-तफरी गोली चलने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया वही दबंगों में नहीं रहा पुलिस का भय। पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र का है।

जमीनी विवाद को लेकर बेखौफ दबंगों की खुली दबंगई सामने आई है।बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायर झोंक दिया। दिनदहाड़े चली गोली से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर आनन-फानन पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। बवाल में चार लोगों की घायल होने की बात सामने आई आ रही है,जिसमें दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर उपजिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल में जुट गए हैं। घटना सलोन कोतवाली क्षेत्र के उप जिला अधिकारी कार्यालय के पास स्थित अल्फा कान्वेंट स्कूल के बगल की है। जहां काफी दिनों से भूमिधरी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

जिसमें उपजिलाधिकारी सलोन ने एक आवेदन पर भूमि की पैमाइश कराने के निर्देश हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को दिए थे। जिस के क्रम में मौके पर पहुंचे लेखपाल ने जमीन की पैमाइस की जिसके बाद लेखपाल के वहा से हटते ही दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया जिसके बाद मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से आसपास के लोगों में भय व्याप्त हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भागने लगे।लोगों ने बताया की दो पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था।जिसमें आज दोनो पक्ष के लोग आमने सामने होने पर मारपीट करना शुरू कर दिया। जिसमें चार लोगो को चोट लगी है जिसमे दो लोग ओसामा और खेसाल दोनो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसने घायल ओसामा ने पैर में गोली लगने की बात कही है।

वहीं घायलों को मौके पर पहुंची सलोन पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन पहुंचाया जहां ओसामा पुत्र असलम व खेशाल चौधरी की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर आशीष नायक ने बताया कि ओसामा के दाहिने पैर में गोली जैसे लगने के निशान हैं। जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछा गया तो गोली चलने की बात नहीं बताई गई है। दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। मेडिकल होने के बाद गोली लगने की पुष्टि होती है तो संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है मिलने पर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा व दोषी लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *