सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक

सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे


सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक


प्रयागराज। सोराम विकास खंड के खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेनव मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी खंड विकास अधिकारी होलागढ़ कविता तिवारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शासन की मंशा अनुरूप व जिला स्तर के अधिकारियों के निर्देशानुसार शीर्ष पर सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जहां अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारियों सहित सभी सचिव भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार उक्त विकास खंड के खंड विकास अधिकारी व मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी होलागढ़ एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत के नेतृत्व में शासन एवं जिला स्तर के अधिकारियों के निर्देशन क्रम के अनुपालन में समयावधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने को लेकर जोर दिया गया। विकासखंड के पूरे 48 ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के लिए समीक्षा बैठक में जहां कार्यक्रम अधिकारी व खंड विकास अधिकारी सोराम द्वारा गंभीरता पूर्वक बल देते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया गया वहीं मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निरंतर कार्य कराते हुए मजदूरों को रोजगार में समायोजित किये जाने के  साथ ही साथ सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के मनरेगा अंश को भी उपभोग करते हुए शीघ्र कार्य की प्रगति बढ़ाई जाए।  बता दें कि उक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी  सोराम द्वारा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य की प्रगति शिथिल है उस ग्राम पंचायतों के सचिवों को तत्काल पत्र निर्गत किया जाए। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत उसरही का सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तो शुरू कराया गया है परंतु मस्टररोल अभी तक जारी नहीं किया गया है इसी क्रम में ग्राम पंचायत शिवगढ़ के स्थल का चिन्हित होने के बावजूद भी निर्माण कार्य बाधित पड़ा है। गौरतलब है कि खंड विकास अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी होलागढ़ के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों से उपरोक्त निर्माण कार्यों की प्रगति व समयावधि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य पूर्ण  कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में सचिव राम शिरोमणि तिवारी, मिथिलेश कुमार मिश्रा, अजय यादव, शिशिर पटेल, अखिलेश कुमार, विजय कुमार गौतम राजीव सिंह तथा आलोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *