बिल्डर मुकेश खुराना और नीलाक्षी शर्मा समेत चार को पुलिस धोखाधड़ी कर लोगो की गाढ़ी कमाई को हड़पने के आरोप में गिरफ्तार

बिल्डर मुकेश खुराना और नीलाक्षी शर्मा समेत चार को पुलिस धोखाधड़ी कर लोगो की गाढ़ी कमाई को हड़पने के आरोप में गिरफ्तार

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

बिल्डर मुकेश खुराना और नीलाक्षी शर्मा समेत चार को पुलिस धोखाधड़ी कर लोगो की गाढ़ी कमाई को हड़पने के आरोप में गिरफ्तार 


राजधानी दिल्ली से सटे होने के नोएडा में प्रॉपर्टी अपना मगत्व है, इसीलिए हर कोई यहां अपना आशियाना यहाँ बसाना चाहता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि उनके साथ धोखाधड़ी कर के सपनों को सेंधमारी उनकी गाढ़ी कमाई को हड़प लेते है। ऐसे ही 2 मामलों में थाना 49 और थाना फेज 3 पुलिस ने एक बिल्डर एक महिला समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है इन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों से लाखों रुपए प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर लिए और उसे हड़प गए। इस मामले में कुछ लोग और फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं। 

नोएडा के सेक्टर-133 स्थित जेपी विश टाउन में प्लॉट बेचने के नाम पर धोखे से अरुण शर्मा और उसकी पत्नी नीलाक्षी शर्मा तथा प्रसनजीत खुराना आदि ने लोगो के लाखों रुपये ठग लिए। इन लोगों पर  एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचा तथा उनसे मोटी रकम वसूलने का आरोप लगा। इसे लेकर लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक व उनकी टीम ने नीलाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। नीलाक्षी का पति अरुण शर्मा अभी फरार चल रहा है। एक दिन पूर्व इसी मामले में पुलिस ने प्रसनजीत खुराना को गिरफ्तार किया था।

दूसरे एक अन्य मामले में नोएडा के थाना फेज 3 में रूद्र ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रमोटर मुकेश खुराना की गिरफ्तारी महिला एसडीएम द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर की गई । एसडीएम ने आरोप लगाया है कि 2012 में रूद्र बिल्डर ने गाजियाबाद में प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इस दौरान मुकेश ने लुभावनी स्कीम के जरिए एसडीएम से तीन फ्लैट की एवज में 90 लाख रुपए लिए थे, लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी महिला को फ्लैट नहीं मिले हैं, और ना ही अब तक उसके पैसे वापस किए गए। अपने आप को ठगा महसूस होने पर महिला एसडीएम ने बिल्डर के बारे में खुद जानकारी जुटाने की कोशिश की। इस दौरान पता चला कि जिस जमीन पर वह प्रोजेक्ट बनना था, वह जमीनी ग्रामसभा की थी। जिसको लेकर किसान हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक चले गए थे। 

सच्चाई का पता चलने पर महिला ने नोएडा के फेज 3 पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। लोगो की लगातार शिकायत नोएडा के सेक्टर 63 स्थित रुद्र बिल्डर के दफ्तर से फेस 3 पुलिस ने मुकेश खुराना को गिरफ्तार कर लिया,NCR में रुद्र पर पहले से धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज,प्रोजेक्ट मामले में पहली हुई गिरफ्तारी, को नोएडा कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *