एसबीएन की पहल के बाद बाल शिक्षा सदन ने भी तीन महीने की फीस माफ की

एसबीएन की पहल के बाद बाल शिक्षा सदन ने भी तीन महीने की फीस माफ की

Prakash Prabhaw News

एसबीएन की पहल के बाद बाल शिक्षा सदन ने भी तीन महीने की फीस माफ की


-एसबीएन के प्रबन्धक को नहुष ने सम्मानित किया

मोहनलालगंज, लखनऊ।

शशांक मिश्रा


निगोहा के एसबीएन इंटर कालेज अमरेन्द्र सिह यादव की फीस माफ की पहल के बाद दयालपुर बाल शिक्षा सदन ने भी तीन माह की फीस माफी की घोषणा गुरुवार को की इसकी सूचना पर इलाकाई अभिभावकों ने राहत की सांस लेकर खुशी जाहिर की है।

निगोहा के रघुनाथ खेडा एसबीएन इंटर कालेज के प्रबन्धक अमरेन्द्र सिह यादव ने अपने स्कूल के 1 से 12 तक कि क्लास तक के 1247 बच्चों की अप्रैल मई,जून की लाखों की फीस माफ कर अनोखी पहल पेश की थी।जिसके लिये सोशल मीडिया से लेकर अभिभावकों से खूब सराहना मिली।वही इस माफी को लेकर कुछ निजी कॉलेजों के प्रबंध तंत्र आलोचना की तो कुछ सरहाना भी की इसी को लेकर निगोहा के दयालपुर गांव के बाल शिक्षा सदन प्रबन्धक डाक्टर अमरेन्द्र सिह प्रवक्ता ने अपने स्कूल के 1 से 8 वी क्लास के समस्त बच्चो की फीस माफी की घोषणा करते हुए है कहाकि कोरोना महामारी से लोगो को काफी तकलीफ उठानी पड़ी है।ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिये फीस माफी कर छोटी सी मदद करने की कोशिश की है।आगे भी हर सम्भव मदद करते रहेंगे।

नहुष ने सम्मानित किया

एसबीएन इंटर कालेज की फीस माफी के फैसले का स्वागत करते हुए निगोहा की समाजसेवा करने वाली नहुष संस्था के देवेश बाजपेई कालेज प्रबन्धक सराहना की है। और नहुष संस्था के सचिव डॉ राम राजन द्विवेदी, सलाहकार राकेश बाजपेई, प्रवक्ता रजनीश शुक्ला व स्वयंसेवक सर्वेश बाजपेई ने गुरुवार को कालेज पहुचकर प्रबन्धक अमरेन्द्र सिह यादव को सम्मानित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *