बाल सुधार गृह में बने आइसोलेशन वार्ड का लोहे का दरवाजा तोड़कर तीन बाल अपराधी फरार,

बाल सुधार गृह में बने आइसोलेशन वार्ड का लोहे का दरवाजा तोड़कर तीन बाल अपराधी फरार,

Crime news, Apradh samachar

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

नोयडा।

बाल सुधार गृह में बने आइसोलेशन वार्ड का लोहे का दरवाजा तोड़कर तीन बाल अपराधी फरार, दो पकड़े गए।

नोएडा के थाना फेज दो क्षेत्र के पुरानी कचहरी के पास स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह से लोहे की चादर का दरवाजा मोड़कर तीन बाल अपचारी फरार हो गए। बाद में उनमें से दो बाल अपचारियों को पकड़कर संरक्षण में ले लिया गया। 

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि फेज-दो स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में कोरोना के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। वहां आने वाले बाल अपचारियों को कोविड-19 सुरक्षा के मद्देनजर पहले वहां रखा जाता है।

सुरक्षा के लिहाज से उसमें लोहे की चादर का दरवाजा लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक अगस्त की सुबह करीब चार बजे छह बाल अपचारी आइसोलेशन वार्ड के लोहे की चादर का दरवाजा मोड़कर वहां से फरार हो गए थे।

समय रहते पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को कुछ देर बाद ही पकड़ लिया। लेकिन, तीन बाल अपचारी फरार होने में कामयाब हो गए। इस बाबत संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर फरार बाल अपचारियों की तलाश शुरू की गई।

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने 01 अगस्त की रात को एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन के पास से एक बाल अपचारी को पकड़कर संरक्षण में ले लिया। इस बाल अपचारी को 29 जुलाई को थाना बादलपुर थाने में दर्ज एक मामले में संरक्षण गृह में भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि दो अगस्त को पुलिस ने भंगेल से दूसरे बाल अपचारी को भी संरक्षण में ले लिया। यह बाल अपचारी भी 29 जुलाई को दादरी थाने में दर्ज मुकदमे में संरक्षण गृह भेजा गया था। उन्होंने बताया कि तीसरे की तलाश की जा ही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *