बाल पोषहार न मिलने से ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के खिलाफ उच्च अधिकारीयो से लगाई गुहार

बाल पोषहार न मिलने से ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के खिलाफ उच्च अधिकारीयो से लगाई गुहार
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
धाता/फतेहपुर
धाता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा ऐराई मे आंगन बॉडी के कार्यकत्री से परेसान होकर ग्रामीणों ने उच्चअधिकारियों से गुहार लगायीं।
बताते चले कि ग्रामीणों का कहना है कि ऐराई ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी की कार्यकत्री मिलन देवी द्वारा चार-पांच महीने से बाल पोषहार नही बंटवाया गया है।
गाँव के किसी भी लाभर्थियों को बाल पोषहार नही मिला।लाभार्थियो को आंगनबाड़ी द्वारा सरकारी लाभ न मिलने से ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री मिलनदेवी के खिलाफ शिकायत पत्र लिखकर उच्चाधिकारियों से अपील किया है कि मिलन देवी द्वारा अपने मनमानी ढंग से काम करने की लेकर उस पर अंकुश लगाया जाए और ग्रामीण लाभार्थियो को सरकारी लाभ दिलाया जाए।
Comments