बाल कटवाने गया युवक नौ दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी

बाल कटवाने गया युवक नौ दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
चौडगरा/फतेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी निवासी एक युवक लगभग नौ दिन पूर्व बाल कटाने के लिये घर के निकला था। तभी से वो लापता है।
स्वजनों की दी हुई तहरीर के आधार पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर गायब युवक की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकरोड़ी गाँव निवासी सुरेश पासवान का पुत्र रमन बीती 27 मई को घर से बाल कटवाने के लिये साइकिल से रेवाड़ी चौराहे के लिये निकला था।
लेकिन देर रात तक वो घर वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने जिसकी काफी तलाश की लेकिन युवक के गायब हुए लगभग नौ दिन बीत जाने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा।
थक हार कर स्वजनों ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस से लापता युवक के तलाश किये जाने की गुहार लगाई है।
पुलिस लापता छात्र के पीड़ित पिता सुरेश पासवान की दी हुई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़ित पिता के अनुसार लापता युवक का हुलिया एकहरा बदन, रंग गोरा, जो की हरे रंग की हाफ बाजू की टी शर्ट व फुल पैंट पहने हुए है।
पीड़ित पिता ने युवक के अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की है।
Comments