बैंक का सर्वर फेल होने से उपभोक्ता परेशान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 August, 2020 12:47
- 745

प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
बैंक का सर्वर फेल होने से उपभोक्ता परेशान।
----------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के सग्रामगढ थाना क्षेत्र के बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक लखपेड़ा का सर्वर हप्ते भर से खराब होने से बैंक उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है । क्षेत्र के किसानों को धान के खेतों मे यूरिया खाद डालने के लिए समय से पैसा नहीं मिल पा रहा है जिससे धान की खेती भी प्रभावित हो रही है। शाखा प्रबंधक शशिरंजन ने बताया कि राउटर खराब होने के कारण लेनदेन ठप पड़ा है लोकल मारकेट मे राउटर नहीं मिल रहा है उच्च अधिकारियों को लिखित सूचना दी गई है चार दिन बाद राउटर आने की उम्मीद है।
Comments