जिलाधिकारी ने मोहर्रम के दिन आयोजित होने वाले भंडारा कार्यक्रम को किया निरस्त, 11 लोगों को नजरबंद करने का निर्गत किया आदेश

प्रतापगढ़
29. 08. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने मोहर्रम के दिन आयोजित होने वाले भंडारा कार्यक्रम को किया निरस्त --11 लोगों को नजरबंद करने का निर्गत किया आदेश ।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक गांव में बहुचर्चित मोहर्रम के दिन भंडारा कार्यक्रम को निरस्त करते हुए भंडारा प्रकरण में जिलाधिकारी ने भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह सहित 11 लोगों को नजरबंद करने का आदेश निर्गत किया है।जिसमें 1.राजा उदय प्रताप सिंह, भदरी 2. जितेंद्र यादव, कबरियागंज, कुण्डा 3. आनंदपाल, बढ़ईपुर 4. रमाकांत मिश्रा शेखपुर आशिक 5. भवानी विश्वकर्मा बडूपुर 6. रवि सिंह 7. हनुमान पांडेय, सुभाष नगर, कुण्डा 8. केसरी नंदन सरैंया प्रवेशपुर 9. जमुना मौर्या मझिलगांव 10. निर्भय सिंह बेंती 11. गया प्रजापति, सरियावां यह सभी 11 लोग शनिवार की शाम 5:00 बजे से रविवार रात तक अपने घरों में नजरबंद रहेंगे जिलाधिकारी ने इस सम्बंध में आदेश कुंडा कोतवाली को भेज दिया है।
Comments