बच्चों का बचपन छीनने की कोशिश न करें, उनके अधिकारों का करें सम्मान --हकीम अंसारी

बच्चों का बचपन छीनने की कोशिश न करें, उनके अधिकारों का करें सम्मान --हकीम अंसारी

प्रतापगढ़

21. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

बच्चों का बचपन छीनने की कोशिश न करें उनके अधिकारों का करे सम्मान---हकीम अंसारी

प्रतापगढ़ जनपद के पूरेइश्वरनाथ में चाइल्डलाइन 1098 की टीम ने नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ ओपेन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल अधिकार एंव बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल भी खेलाया गया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के विषय में जानकारी दी गई। चाइल्डलाइन के केन्द्र समन्वयक कृष्ण कान्त राय ने कहा कि मूल रूप से बच्चों के चार अधिकार होते हैं।

जीवन जीने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार,विकास का अधिकार,सहभागिता का अधिकार, चाइल्डलाइन बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में मदद करता है। इसी क्रम मे चाइल्डलाइन के सदस्य हकीम अंसारी ने कहा कि बच्चे वो नन्हें फूल है जो भगवान को भी प्यारे लगते हैं।

इस लिए यह हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है कि हम बच्चों का बचपन छीनने की कोशिश न करें और उनके अधिकारों का सम्मान करें ताकि देश के भविष्य को उज्जवल किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को हैंड ग्लब्स, सेनीटाइजर, मास्क, गोमो, बिस्किट आदि वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में तरन्नुम सुल्ताना, अवनीश कुमार, साधना, अभय राज, रीना यादव, आजाद आलम आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *