बकरीद एवं काँवड़ यात्रा के सम्बंध में धर्मगुरुओ के साथ किया गया बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 22 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
बकरीद एवं काँवड़ यात्रा के सम्बंध में धर्मगुरुओ के साथ किया गया बैठक
डीएम मनीष वर्मा एवं एसपी अभिनन्दन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में आगामी बकरीद एवं काँवड़ यात्रा के सम्बंध में धर्मगुरुओ के साथ बैठक का किया गया आयोजन।कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर इस बार काँवड़ यात्रा पर रहेगी रोक।मंदिर में एक साथ 05 लोगो के प्रवेश पर रहेगी रोक।
डीएम ने सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करने एवं मास्क का प्रयोग करने का दिया निर्देश। बकरीद त्यौहार को लेकर सामूहिक कुर्बानी की जगह इस बार घर में दी जाएगी कुर्बानी। एसपी अभिनदंन ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में निरन्तर भृमण कर विक्रय स्थल पर विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरतने का दिया निर्देश।
Comments