बिकरू काण्ड में 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बिकरू काण्ड में 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

crime news, apradh samachar,

prakash prabhaw news

कानपुर

Report- सुरेंद्र शुक्ला 

बिकरू काण्ड में 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) के चौबेपुर के बिकरू गांव (Bikru Ganv) में पुलिस टीम पर हमला कर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में यूपी सरकार एसआईटी (S.I.T.) की रिपोर्ट के बाद अब एक्शन आ गयी है। उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) के गृह विभाग (Grihvibhag) ने उन 37 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जिन्हें इस मामले में दोषी पाया गया है। 

एसआईटी (S.I.T.) ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमले और सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में 37 पुलिसकर्मियों दोषी है। गृह विभाग ने डीजीपी से 37 दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की सिफारिश की है। 


आपको बताते चले कि  कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे के खिलाफ फर्जी आईडी के जरिये सिम लेने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। ऋचा पर बिकरू कांड के बाद सिम कार्ड के प्रयोग और दस्तावेजों से खिलवाड़ और गुमराह करने का आरोप है। यह भी आरोप है कि उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी और वह विकास दुबे के काले कारनामों में भी शामिल थी।  

बिकरू हत्याकांड के बाद विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को पुलिस ने क्लीन चिट देकर छोड़ दिया था लेकिन एसआईटी की रिपोर्ट में हुए चौकाने वाले खुलासे से ऋचा का बचना मुश्किल हो गया क्योंकि एसआईटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऋचा, उसके रिश्तेदार, और विकास के खास गुर्गे फर्जी आईडी से सिम लेते थे।  विकास का परिवार फर्जी आईडी से लिए गए सिम का इस्तेमाल करता था। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *