भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्रामीणों का अधिकार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2020 10:42
- 645

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा ग्रामीणों का अधिकार।
---------------------------------
मामला बिहार ब्लॉक के टेकी पट्टी ग्राम सभा का ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से ग्रामीणों में वितरित होने वाले स्वच्छ भारत मिशन का शौचालय पर कुण्डली मार कर किया पैसा जब्त जिसके चलते आज भी ग्रामीण खुले में शौच करने पर हैं मजबूर। नाम गिनाने के लिए जंगल में बनवाया गया शौचालय जिसका उपयोग मात्र कागजी कार्यवाही हेतु क्योंकि वो भी पूरी तरह से कम्प्लीट नहीं।बिहार ब्लॉक में कायम जंगलराज सक्षम अधिकारी को विकास से नहीं कोई मतलब और न ही उन्हें दिखाई देती है कमियां प्रधान व सचिव में शिकायतों का लगा अम्बार।आखिर क्यों बिहार ब्लॉक के बी डी ओ जाँच कर दोषियों पर करते हैं कार्यवाही। क्योंकि सूत्रों की माने तो कमीशन लेकर करते हैं हर गलत काम का भुगतान।इससे पहले भी कुछ प्रधानों ने लगाया था बी डी ओ बिहार पर शोषण का आरोप। आखिर क्या खबरों को नहीं देखते जिले के सम्बन्धित अधिकारी ?आखिर क्यों नहीं होती बिहार ब्लॉक के भृष्ट कर्मचारियों व प्रधानों पर कोई कार्यवाही?आखिर क्यों नहीं खबरों को जिलाधिकारी महोदय व सी डी ओ महोदय लेते हैं संज्ञान में।
Comments