बैंक से रुपया निकालने के लिए लाइन में खड़े खाता धारक की मौत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 04, 2020
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह करारी
बैंक से रुपया निकालने के लिए लाइन में खड़े खाता धारक की मौत
कौशाम्बी। जनपद के करारी कस्बे मे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसा निकालने गए खाता धारक की लाइन में खड़े खड़े मौत हो गयी है जिससे बैंक परिसर में हड़कंप मच गया।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रधाममंत्री योजना का लाभ लेने के लिए लाइन में खड़े गरीब व असहाय खाता धारक मो0 आबिद की अचानक मौत हो गयी। किंग नगर करारी में रहने वाले मो0 आबिद किसी ज़रूरत के लिए बैंक आफ बड़ौदा की शाखा करारी में अपने खाते से पैसा निकालने गए थे जहां भीड़ अधिक होने से उन्हें बैंक से पैसा नही मिल सका। अचानक वह गश खा कर ज़मीन पर गिर पड़े जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।
Comments