बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । मई 29, 2020
बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद में आये दिन कोई न कोई बैंक इन चोरो के निशाने में रहता है । इसमें चाहे वे सफल हो पाए अथवा न हो पाए । अभी कुछ दिन पूर्व कौशाम्बी जनपद के थाना स0अकिल अंतर्गत तिल्हापुर मोड़ बाजार में उ0प्र0 बड़ौदा ग्रामीण बैंक में सेंधमारी कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था। इस संबंध में थाना स्थानी पर मु0अ0स0 128/20 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया था । घटना कारित करने वाले अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु थाना पिपरी पुलिस एवं SOG की संयुक्त टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिए गए थे । इस क्रम में आज उक्त सेंधमारी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र अमरनाथ विश्वकर्मा निवासी ग्राम पेरई थाना पिपरी जनपद कौशांम्बी (उम्र 26 वर्ष ) जो कि इसी बैंक में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था , को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से सेंधमारी में प्रयुक्त किए गए औजार बरामद किए गए
विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया।
Comments