प्रतापगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष व उनके समर्थक कर रहे हैं सत्ता का दुरुपयोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 11:42
- 619

प्रतापगढ
29.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ के भाजपा जिलाध्यक्ष व उनके समर्थक कर रहे हैं सत्ता का दुरूपयोग
प्रतापगढ में सत्ता पक्ष के भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र के पद का दुरूपयोग कर चन्द लोगो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी कर्मचारी पर दबाब बना कर विभाग व ब्लॉक के कर्मचारियों को मानसिकरूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बता दे कि कुछ लोग जिलाध्यक्ष भाजपा का सहयोगी बताकर ब्लॉक के बीडीओ की मिलीभगत से लगभग कई जाब कॉर्ड धारको का भुगतान कूट रचित तरीके से लिया जा रहा है ताजा मामला प्रकाश मे आया है कि भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम पर फोन कराकर जिले के उच्च अधिकारियो के साथ-साथ बीडियो बिहार पर दबाब बना करना चाह रहे है एक बहुत ही योग्य ईमानदार ग्राम विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय का स्थानान्तरण जबकि वह ग्रामविकास अधिकारी अभी कुछ समय से ही चार्ज पर आया है, बिहार ब्लाक के बीडियो रहे अमित सिंह पर ग्रामविकास अधिकारी को हटाने के लिए बहुत दबाब बनाया लेकिन बीडियो ने कहा कि मै बिना कोई कमी पाये या गलती के कैसे हटा सकता हू अमित सिंह पीपीएस मे चयनित होकर ब्लाक छोड़ चुके है मिली जानकारी के अनुसार अब बिहार ब्लाक के नवनियुक्त बीडियो संतोष यादव पर बर्तमान में कार्यरत पंचायत सेक्रेटरी को हटाने के लिए दबाब बनाया जा रहा है जबकि ग्रामप्रधान अपने सहयोगी ग्राम विकास अधिकारी से संतुष्ट है,जहां एक ओर योगी सरकार अपने कर्मचारियों को मजबूत करते हुए उनका मनोबल बढा रही है वही जिलाध्यक्ष द्वारा इस प्रकार कर्मचारी पर दबाब बना उन्हें मानसिक प्रताड़ित करना यह योगी सरकार की कार्यशैली पर प्रश्न चिंह उठा रहा है भविष्य मे अकारण ही बिहार ब्लाक के इस कर्मचारी का बिना कारण स्थानान्तरण होता है तो यह सिद्ध हो जायेगा कि जिला प्रशासन पूरी तरह जिलाध्यक्ष के दबाब मे काम कर रहा है और जिले के उच्च अधिकारी भी जिलाध्यक्ष के चहेतो को लाभ पहुंचाने के लिए पूरी तरह मिले हुए है या फिर प्रशासन अपने योग्य व ईमानदार कर्मचारियों का साथ देने के लिए अडिग खडा है,भाजपा जिलाध्यक्ष की छवि एक ईमानदार व स्वच्छ छवि के नेता के रूप में जानी जाती है लेकिन वह ऐक ईमानदार कर्मचारी को कैसे परेशान कर सकते है?
Comments