प्रतापगढ में नवागत एसपी के कार्यभार संभालने से पहले भाजपा नेता की हुई हत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 March, 2021 18:21
- 440

प्रतापगढ
27.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में नवागत एसपी के कार्यभार संभालने से पहले भाजपा नेता की हुई हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में फिर हत्या की घटना घट गयी। यह घटना उस समय घटी जब जिले के पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण हो गया था और नये एसपी को आकर कार्यभार संभालना है। नये एसपी के कार्यभार संभालने से पहले ही दबंगों ने भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह की हत्या कर दी। इसके पहले पूर्व एसपी सचिन्द्र पटेल ने जिस दिन कार्यभार संभाला था उसी दिन सदर विधायक राजकुमार पाल के चाचा की हत्या कर दी गयी थी।मिली जानकारी के मुताबिक कोहडौर थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव में शुक्रवार 26 मार्च 2021 की रात भाजपा नेता को मौत के घाट उतार दिया गया। शनिवार की सुबह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। आक्रोशित परिवार के लोगों ने पुलिस को शव देने से मना कर दिया। पुलिस अफसर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले सकी।
एसडीएम के आश्वासन पर शांत हुए परिजन
भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह की हत्या से आक्रोशित परिवार के लोग पुलिस को शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने दे रहे थे । परिवार के लोग डीएम एसपी को बुलाने और आर्थिक सहायता व शस्त्र लाइसेंस देने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल और पूर्व विधायक बृजेश सौरभ ने मृतक के परिवार के लोगों को सांत्वना दिया। दोपहर करीब 11:45 बजे एसडीएम ने पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और शस्त्र लाइसेंस जल्द से जल्द दिलाने का आश्वासन दिया। इस पर परिवार के लोग मान गए और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में हुई हत्या
पीथापुर गांव के निवासी धीरेंद्र सिंह भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे। शुक्रवार की रात गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में उनकी लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। शनिवार की सुबह भाजपाइयों की भीड़ जुट गई। लोगों ने कहा कि जब तक भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र आकर पार्टी के सदस्य के परिवार के लिए मदद नहीं करेंगे तब तक शव नहीं उठने दिया जाएगा। परिवार के लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। इसी बीच सदर विधायक राजकुमार पाल मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने सदर विधायक को भी घेर लिया। विधायक ने उन्हें समझाने और हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Comments