गन्ना तोड़ने से मना करने पर हुई थी भाजपा नेता की हत्या
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 March, 2021 20:58
- 419

प्रतापगढ
28.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गन्ना तोड़ने से मना करने पर की गयी थी भाजपा नेता की हत्या
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं कि वे अन्याय भी कर रहे हैं और टोकने पर हत्या भी कर दे रहे हैं। प्रतापगढ़ में 26 मार्च 2021 की रात हुए भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह की हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद यह राज खुलकर सामने आया। हत्यारों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि उन लोगों ने भाजपा नेता के खेत से गन्ना उखाड़ा था इस पर भाजपा नेता ने उन्हें अपशब्द कहे थे। इसी बात से नाराज दबंगों ने भाजपा नेता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी। रविवार 28 मार्च को नवागत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कार्यभार संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके पूरी जानकारी मीडिया को दी।
घटना का विवरण---26 मार्च 2021 की रात समय थानाक्षेत्र कोहड़ौर के पीथापुर में भाजपा के बूथ अध्यक्ष धीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व. मुन्ना सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इस सम्बन्ध में मृतक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के पुत्र धनन्जय सिंह के द्वारा दी गयी नामजद तहरीर पर 3 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 51/21 धारा 302, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणविपिन कुमार सरोज पुत्र राजबली सरोज उर्फ मुंशीरजा निवासी मंगापुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।राजबली सरोज उर्फ मुशीरजा पुत्र बरसाती निवासी मंगापुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़।पूछतांछ का विवरण---पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विपिन सरोज ने बताया कि 26 मार्च 2021 को रात्रि 9 बजे मैं व मेरे भाई रंजीत सरोज ने रजनीश सिंह पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी गंगापुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ के गन्ने के खेत से गन्ना उखाड़ लिये थे। इस पर रजनीश सिंह के साथ धीरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा हमें गाली गलौज देते हुए धमकी दी गई तथा हमारे मोटर साइकिल की चाभी भी धीरेन्द्र बहादुर सिंह निकाल लिए थे।इसी बात को लेकर हम दोनो भाई व हमारे पिता राजबली सरोज उर्फ मुंशीरजा कुछ देर बाद वापस आये और पीथापुर जाने वाली रोड पर हम तीनों ने मिलकर धीरेन्द्र बहादुर सिंह की लाठी डण्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। तभी से मेरा भाई रंजीत कहीं भाग गया है।
Comments