भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार के दावे की खोलता जिला प्रशासन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 May, 2021 19:52
- 536

प्रतापगढ
20.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भृष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार के दावे की पोल खोलता जिला प्रशासन
प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा पट्टी के विकास खण्ड बेलखर नाथ धाम के ग्राम पंचायत धरमपुर से सदस्य क्षेत्र पंचायत चुनाव में हीरा सिंह को विजयी घोषित कर प्रमाण पत्र दिया गया। जीत के बाद प्रमुख प्रत्याशी हीरा सिंह व उनके समर्थकों ने खूब जश्ने मनायी! बावजूद उसके तकरीबन दो सप्ताह बाद राजनीतिज्ञ दबाव कहे या भृष्टाचार में डूबे अधिकारियों की मिली भगत के चलते हारे हुए उनके द्वितीय प्रतिद्वंद्वी रहे कुलदीप सिंह को एआरओ रहे असित बरनवाल द्वारा जीत का दूसरा प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया ! जब इसकी भनक 72 वर्षीय वृद्ध हीरा सिंह को हुई तो उसके होश उड़ गए, आनन फानन में वह जिला अधिकारी समेत चुनाव आयोग तक अपना शिकायत दर्ज कराया, वाबजूद उसके कोई कार्यवाही होते न देख वह वुधवार के दिन भीगते वारिश में परिजनों सहित जिला अधिकारी आवास के सामने धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि देर रात तक वह कुनबे संग जिलाधिकारी के आवास के सामने अपनी फरियाद लेकर भीगते रहे,अधिकारियों संग गाड़िया सामने से फर्राटे भर्ती रही ,लेकिन बेरहम अधिकारियों का दिल तक नही पसीजा, देर रात काफी जद्दोजहद के बाद मौके पर पहुँचे अपने को एसडीम सदर बताते हुए पीड़ित के ज्ञापन लेते हुए न्याय का भरोसा दिलाते हुए वारिश का हवाला देकर धरने को समाप्त कर घर जाने की सिफारिश करने लगे। जिस पर परिजनों ने उनसे काफी अन्वय विनय कर न्याय दिलाये जाने व प्रमुख पद पर चुनाव न लड़ने की बात कह कर रात ही को धरना समाप्त कर अपने घर चले गए। फिलहाल मामला चाहे जो भी हो लेकिन भाजपा सरकार में एक ही पद पर गांव के दो प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र भाजपा की कथनी और करनी की पोल खोल कर रख दी है!यद्यपि क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) विजयी बुजूर्ग प्रत्याशी हीरा सिंह की माने तो उनका कहना है कि जीते जी वह चुप नही बैठगे इसके लिए वह मुख्य मंत्री से लेकर माननीय हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने को तैयार है!
Comments