भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप पीडित ने पुलिस से किया शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 13:08
- 684

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप, पीडित ने पुलिस से किया शिकायत ----------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के अखौवा गांव निवासी शीतला प्रसाद पाठक पुत्र रामसमुझ कि भूमिधरी जमीन में जिसका सीमांकन वाद न्यायालय में दायर किया गया है तथा प्रकीर्ण रूप से अवैध हस्तक्षेप रोके जाने का आदेश भी पारित है। आरोप है कि बावजूद इसके शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे उसके गांव के शैलेश व गिरीश पांडेय लगभग 1 दर्जन से अधिक तमंचे से लैस अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और भूमिधरी जमीन में छप्पर रख कब्जा करने लगे। आरोप है कि शीतला पाठक ने छप्पर रखने से मना करते हुए जब विरोध किया तो उक्त लोगों द्वारा व साथ आए अज्ञात असलहा धारियों ने गाली गलौज करते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पट्टी कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर करते हुए न्याय व प्राण रक्षा की गुहार लगाई है।
Comments