जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर के तीनों बीजेपी प्रत्याशियों ने जनता का किया धन्यवाद

PPN NEWS
गौतमबुद्ध नगर
जीत के बाद गौतमबुद्ध नगर के तीनों बीजेपी प्रत्याशियों ने जनता का किया धन्यवाद
यूपी के चुनावी नतीजे लगभग आ चुके है। और वाकी बचे नतीजे कुछ देर में घोषित हो जाएंगे। जनपद गौतमबुद्ध नगर के तीनों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हांसिल की है। वही नोएडा विधायक पंकज सिंह ने करीब 1 लाख 80 हजार के अंतर से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है वही जेवर से धीरेन्द्र सिंह प्रत्याशी ने ये जीत 50 हजार के अंतर से जबकि दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर को करीब 1 लाख 38 हजार वोट मिले जिसके बाद इन तीनो प्रत्याशियों ने जनता का धन्यवाद किया।
वीओ:-गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा प्रत्याशी ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेवर की जीत जेवर की जनता की जीत है साथ मे योगी और मोदी की उस नीति और नियत की जीत है जिस माध्यम स वो सबका साथ सबका विश्वास के साथ सबका विकास करते है। ये बीजेपी और जनता की जीत उन लोगों के लिए सबक है जो बाहर चुनाव से पहले चंद दिन पहले से आते है और लोगों को गुमराह करके उनसे वोट मांगते है।
दादरी से बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जीत के रास्ते पर काफी आगे चल रहा हु ये जीत जनता की जीत है और पार्टी के हाईकमान की जीत है। मैं उन लोगों से कहा देना चाहता हु की जो लोग अंग्रेजो की तरह फूट डालो राज करो वाली राजनीति करना बंद करो। मुझे मेरी क्षेत्र की जनता ने इनता प्यार दिया है मैं हमेशा आभारी रहूंगा।
वही नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने मीडिया से बात मरते हुए कहा कि जैसी मुझे जानकारी दी गई है कि नोएडा में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत है हांसिल की है ये पार्टी की ही नही वल्कि नोएडावासियो की जीत है। जैसा मैंने पहले 5 सालों से जनता स कहा कि गलत होने नही देगे और सच को रुकने नही देंगे वही नोएडा की जनता ने जो सपने देखे है उसे हम आने वाले समय मे जरूर पूरा करेगे। साथ ही किसान और बायर्स के मुद्दों पर पंकज सिंह ने कहा कि जो जिसकी जायज मांगे होगी वो जरूर पूरी की जाएगी। वही मंत्री पद के दाबेदार के बारे में कहा कि वो पार्टी के आलाकमान के आदेश होंगे पालन किया जाएगा।
Comments