भाजपा में ही मुस्लिमों का हित, सपा ,बसपा व कांग्रेस ने मुस्लिमों का किया इस्तेमाल-जुल्जेलाल

भाजपा में ही मुस्लिमों का हित, सपा ,बसपा व कांग्रेस ने मुस्लिमों का किया इस्तेमाल-जुल्जेलाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज  

रिपोर्ट-राघवेंद्र सिंह यादव

करारी जनपद

भाजपा में ही मुस्लिमों का हित, सपा ,बसपा व कांग्रेस ने मुस्लिमों का किया इस्तेमाल-जुल्जेलाल 


करारी कौशाम्बी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद जुल्जेलाल हैदर रिज़्वी उर्फ (वज़ी रिज़्वी) ने भाजपा मे मुस्लिम को जोड़ने के लिए नया पद और जिम्मेदारी के नव युवक पर भरोसा करते हुवे चार लोगों को जिले मुख्य पद को देकर जिले में मुस्लिम संगठन को भाजपा से जुड़ने के अवसर दिया जैसा कि कहा जा रहा है कि भाजपा में मुस्लिम की कद्र नही और मुस्लिम को भाजपा अपने पार्टी में लेने से गुरेज करती है जबकि मंगलवार जाफर पुर महावा में भाजपा की पार्टी कार्यालय में एक बैठक सोसल डिस्टनसिंग को देखते हुवे चार लोगों को मुस्लिम प्रकोष्ठ के पद देकर साबित कर दिया भाजपा में मुस्लिमों का भी उतना ही सम्मान है कि जितना अन्य पार्टी में हैं बल्कि सपा, बसपा व कंग्रेस ने मुस्लिमों को सिर्फ इस्तेमाल किया और भजपा में ही मुस्लिमों का हित होगा ।हमारे प्रधान मंत्री जी व मुख्यमंत्री जी सबका साथ सबके विकास के साथ चल रहे है।

बल्कि काम भी सबसे अच्छा किया जा रहा है बताया जाता है कि पार्टी के जिला अध्यक्ष जुल्जेलाल हैदर रिज़्वी की अध्यक्षता में जिला महामंत्री के पद पर भरोसा नफीस अहमद को दिया गया, मो अय्यूब विधान सभा अध्यक्ष सिराथू ,मो मुशा को विधानसभा अध्यक्ष मंझनपुर को सौंपा जबकि हैदर अब्बास को विधान सभा अध्यक्ष चायल को अल्प संख्यक प्रकोष्ठ मोर्चा का पद दिया गया है इनके पद पाने से मुस्लिमों का जनाधार भाजपा काफी बढ़ेगा उक्त बातें जुल्जेलाल हैदर ने कही है इस मौके पर जहीरुल हसन आब्दीन,साहबज़ादे, इखलाक, कमरुल हसन,युशा रिज़्वी,याफिस रिज़्वी, आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *