पुलिस पर भाजपा के एजेंडा पर काम करने का आरोप सपा प्रत्याशी ने लगाया, परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी

पुलिस पर भाजपा के एजेंडा पर काम करने का आरोप सपा प्रत्याशी ने लगाया, परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

नोएडा

Report-Vikram Pandey

पुलिस पर भाजपा के एजेंडा पर काम करने का आरोप सपा प्रत्याशी ने लगाया,  परिवार के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी 


नोएडा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने नोएडा पुलिस पर भाजपा के एजेंडा पर काम करने का आरोप लगाया है, पुलिस उनका और कार्यकर्ताओं का उत्पीढ़न कर रही है ऐसे में चुनाव लड़ पाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होने कहा कि नोएडा से सेक्टर 29 मे आयोजित प्रेस कोंफेरेंस में कहा कि इतनी प्रताड़ना नहीं झेल सकता हूं, उन्होने परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात कही।

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनील चौधरी ने सेक्टर 29 मे आयोजित प्रेस कोंफेरेंस के दौरान पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। पुलिस भाजपा के एजेंडा पर काम कर रही है। हमारे कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोका जा रहा है। बदतमीजी की जा रही है। अगर ऐसे ही एमएलए को चुनना है तो मैं सीधे ही सर्टिफिकेट दे दूंगा।

सुनील चौधरी ने भावुक होते हुए दो दिनों से ये प्रताड़ना बहुत बढ़ गई है। मैं गली-गली घूम रहा हूं। मेरी पत्नी रात के 12 बजे तक चुनाव प्रचार कर रही है। इतनी प्रताड़ना नहीं झेल सकता हूं। मेरा इतना कसूर है कि मै एक किसान का बेटा हूं। भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह मुझे आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। आपके पिता राजनाथ सिंह इतनी गंदी राजनीति करेंगे। राजनाथ सिंह अपने को किसान बताते हैं। वह मेरे साथ ऐसा करेंगे, मैं सोच भी नहीं सकता।

उन्होने ने कहा की दो फरवरी को भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह का प्रचार करने के लिए सांसद मनोज तिवारी नोएडा आए थे। इस दौरान सेक्टर-17 की झुग्गी झोपड़ी में प्रचार के दौरान एक वोटर और महिला ने अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए मनोज तिवारी को जूता दिखाया था। सुनील चौधरी के मुताबिक, वह उनके समर्थक और कार्यकर्ता हैं। आरोप है कि पुलिस ने आज उनका मकान तोड़ा और उनके साथ मारपीट की। 

प्रेस वार्ता में मौजूद सुनील चौधरी की पत्नी ने भावुक होते हुए कि जिस तरह से पुलिस उनके कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, ऐसे में चुनाव लड़ पाना मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि यहां निष्पक्ष चुनाव हो।

सुनील चौधरी इलेक्शन कमीशन से पहले भी कर चुके शिकायत कर चुके है. कि पुलिस कमिशनर ,आलोक सिंह, एडीसीपी रणविजय सिंह और थाना-20 और फेज-2 प्रभारी पर झुग्गी झोपड़ी में वोटरों को सत्तारूढ़ पार्टी को वोट देने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा चुके है। ऐसे में इनको हटाया जाए ताकि नोएडा में निष्पक्ष चुनाव हो सके।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *