बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर गुंडई के बल पर जमीन कब्जा करने का आरोप

प्रतापगढ़
04. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर गुंडई के बल पर ज़मीन कब्जा करने का आरोप।
---------------------
प्रतापगढ़ जनपद लालगंज कोतवाली क्षेत्र के छेमरा सरैंया गांव में 23 साल पहले हरी श्याम सरोज ने 3.7 विस्वा ज़मीन मुबीन,रफाक और उनके भाई से खरीदे थे,ये ज़मीन प्राथमिक विद्यालय छेमर सरैया के पास है,2.5 विस्वा जमीन पर इनका कब्ज़ा भी था,लेकिन इसी बीच इसी ज़मीन से लगी हुई 7 विस्वा ज़मीन मोहन गंज के बीजेपी मंडल अध्यक्ष राम सुमेर सरोज ने खरीद ली,राम सुमेर सरोज अब हरी श्याम सरोज पर उनकी 2.5 विस्वा जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं,अगर नहीं छोड़े तो जबरदस्ती कब्ज़ा कर लेने की कही बात,कुछ दिन पहले हरी श्याम सरोज को 151 मे जेल भी भेजवा चुके है बीजेपी नेता राम सुमेर सरोज,हरी श्याम सरोज की 2.5 विस्वा ज़मीन को पहले ही स्टे करा दिया गया है,इस साल बारिस की वजह से छप्पर गिर गया था उसको लगाने गये हरी श्याम सरोज को दी जान से मारने की धमकी,जिला प्रशासन भी आरोपी पर नहीं ले रहा कोई एक्शन,1.2 विस्वा जमीन पहले ही छोड़ चुके है श्याम सरोज।
Comments