बृजेश कुमार यादव बने तिल्हापुर मोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष

बृजेश कुमार यादव बने तिल्हापुर मोड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष
करारी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल, के प्रांतीय संगठन मंत्री रमेश केसरवानी की संतुती पर कौशांबी जिला अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बृजेश कुमार यादव को तिल्हापुर मोड़ व्यापार मंडल का अध्यक्ष एवं सत्यम केसरवानी को महामंत्री के पद पर संरक्षक मनोनीत किया है।
केसरवानी के व्यापार मंडल में आने से कौशांबी जिले में व्यापारियों, और मजबूती प्रदान होगी दोनों व्यापारी नेताओं को व्यापारियों ने बधाई दिया और स्वागत किया, स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से, जनाब आसिफ भाई, राकेश अग्रवाल, हरि नारायण द्विवेदी, मोहम्मद कयूम हाजी जी, बजरंग साहू, श्याम बाबू केसरवानी, दिलीप केसरवानी, दिनेश केसरवानी, संजय केसरवानी, सत्यम नारायण आदि व्यापारियों ने स्वागत किया और बधाई दिया।
इसी तरह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री व्यापारी रमेश केसरवानी, एवं संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया की सहमति पर जिला अध्यक्ष कौशांबी संजय जयसवाल ने चायल व्यापार मंडल का प्रभारी मोहम्मद आसिफ को मनोनीत किया है और व्यापार मंडल ने मोहम्मद आसिफ से 15 दिन के अंदर चार व्यापार मंडल की पूरी कमेटी का विस्तार करने की इच्छा जाहिर की है चायल के व्यापारियों ने स्वागत किया और बधाई दिया।
रिपोर्ट राघवेंद्र सिंह यादव प्रकाश प्रभाव न्यूज करारी
Comments