बुजुर्ग शिक्षक गंगा प्रसाद साहू से हुई चैन लूट का पुलिस ने किया खुलासा

prakash prabhaw news
Lucknow.
Report - Shadab Alam Khan
बुजुर्ग शिक्षक गंगा प्रसाद साहू से हुई चैन लूट का पुलिस ने किया खुलासा
ठाकुरगंज पुलिस ने बुजुर्ग शिक्षक गंगा प्रसाद साहू से हुई चैन लूट का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अजय सोनी और अंकजपाल को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास से लूटी गई चैन के साथ घटना में प्रयुक्त बाइक और नकदी भी पुलिस ने बरामद की। पुलिस की मॉने तो लूटेरो ने शोशल मीडिया पर लूट का वीडियो सर्च कर इस वारदात को अंजाम दिया था।
दोनों लूटेरो ने दो दिन पहले बुजुर्ग गंगा प्रसाद को उस वक्त अपना निशाना बनाया था जब वो सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। इसी दौरान दोनों आरोपी बाइक से बुजुर्ग के पास पहुचे और बुजुर्ग की पिटाई के बाद उसकी चैन लूटकर फरार हुए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। लिहाजा इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी की मॉने तो आरोपियों ने शोशल मीडिया पर लूट का वीडियो सर्च कर वारदात को अंजाम दे डाला।
घटना से पहले दोनों लूटेरो ने बुजुर्ग की रेकी की और बाद में बाइक से इस वारदात को अंजाम दे डाला। जिस अपाची बाइक से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया उसे ये लोग बाराबंकी से चोरी कर लखनऊ पहुचे थे। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही कि ये लोग अब तक कितनी घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
Comments