जिला बहराइच के थाना सुजौली अन्तर्गत आने वाली न्यायपंचायत कारीकोट में बनी है बिजली की समस्या

जिला बहराइच के थाना सुजौली अन्तर्गत आने वाली न्यायपंचायत कारीकोट  में बनी है बिजली की समस्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज

बहराइच

विशाल अवस्थी की रिपोर्ट

6 जून 2020


जिला बहराइच के थाना सुजौली अन्तर्गत आने वाली न्यायपंचायत कारीकोट  में बनी है बिजली की समस्या ।।

आँधी पानी आने पर या अन्य कारणों से यदि बिजली सप्लाई लाइन में किसी प्रकार की  दिक्कतें आती है तो  हफ़्तों लग जाता हैं सही होने में । 

ये सप्लाई लाइन जोकि जिला लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा  से चलकर 33/11 कैलाशपुरी विधुत सब स्टेशन को मिलती है। जिससे बहराइच जिले के न्यायपंचय कारीकोट और आम्बा को  इसी लाइन के माध्यम से यहाँ के क्षेत्रों में प्रकाश का संचार होता है परन्तु जब इस लाइन में खराबी आ जाती हैं तो अधिक दूरी होने के कारण इसे दुरुस्त करने में काफी समय लग जाता है इसलिये इस समस्या को ध्यान में रखते हुए चफरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता , महामंत्री अनिल कुमार मदेशिया* मनोज जयसवाल, गुड्डू मौर्य, अज़हर खां, सुनील सैनी,पवन पोरवाल,पप्पू मौर्य ,तरुण तिवारी ,आकाश गुप्ता, विशन तिवारी,अमित शर्मा, लाइक अंसारी सहित दर्जनों व्यापारियों व क्षेत्रीय ग्रामीणो ने शासन व प्रशासन से अपील की है कि करिकोट न्यायपंचायत की बिजली सप्लाई लाइन को 

ढेकरवा जिला खीरी  से जोड़ दिया जाए क्योकि कैलाश पूरी बैराज से ढेकरवा की दूरी काफी कम है और  यदि सप्लाई लाइन में कोई खराबी आये तो दूरी का कम होने का फायदा होगा कि लाइन को ठीक करने में कम समय लगेगा और बिजली की समस्या का निदान तत्काल हो सकेगा।

ताजा मामला इसी हफ्ते में 3 बार 33 हज़ार ब्रेकडाउन में जा चुकी जिसको सही करने में ही 10 घंटे चले जाते है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *