प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1000 लाभार्थियों को चाभी/प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 October, 2021 19:27
- 435

प्रतापगढ
05.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 1000 लाभार्थियों को चाभी/प्रमाण पत्र का किया गया वितरण
आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास लाभार्थियों को वर्चुअल चाभी वितरण व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज जनपद के तुलसीसदन (हादीहाल) सभागार में किया गया जिसका सजीव प्रसारण विधायक सदर राजकुमार पाल, नगर पालिका परिषद बेल्हा की अध्यक्षा प्रेमलता सिंह, अपर उप जिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मुदित सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा आनन्द प्रकाश मौर्य, सीएलटीसी अविनाश मौर्य, समस्त सभासद, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इसी कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त नगर पंचायतों में भी मा0 प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल संवाद एवं चाभी वितरण/प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मा0 प्रधानमंत्री के वर्चुअल चाभी वितरण व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के उपरान्त विधायक सदर राजकुमार पाल व अन्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पूर्ण आवास लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक सदर ने कहा कि जनपद के गरीब, असहाय लोगों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन लोगों के घर कच्चें हुये करते थे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभान्वित कर पक्का आवास मुहैया कराया जा रहा है और लोगों के जीवन में खुशियां आ रही है। जनपद में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 1000 लाभार्थियों को पूर्ण आवास के चाभी/प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिनमें नगर पालिका परिषद के 200, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के 200, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज के 100, नगर पंचायत अन्तू के 100, नगर पंचायत रानीगंज के 100, नगर पंचायत पट्टी के 100, नगर पंचायत मानिकपुर के 100 व नगर पंचायत कुण्डा के 100 लाभार्थियों के नाम सम्मिलित है।
Comments