बीती रात हुई हत्या का हुआ खुलासा
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 29 October, 2020 19:21
- 833

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - राजीव आनंद
बीती रात हुई हत्या का हुआ खुलासा
प्रयागराज। अतरसुइया इलाके में बीती 28 अक्टूबर की रात में शाहगंज निवासी खुर्शीद नामक एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी जिसे अतरसुइया पुलिस दुर्घटना बता रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना गढ़ी सराय निवासी मोहम्मद इदरीश का बेटा खुर्शीद जो की बिल्डिंग का कार्य करता था। 28 अक्टूबर की शाम को खुर्शीद अकेले ही स्कूटी लेकर घर से निकला और रात के करीब 11:00 बजे के आसपास मीरापुर मोहल्ले में कालरा नर्सिंग होम के पास सड़क पर वह खून से लथपथ पड़ा था। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई। अतरसुइया पुलिस घायल व्यक्ति को काल्विन अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुर्शीद के पास से प्राप्त मोबाइल के जरिए उसके घरवालों से संपर्क किया गया।
इस घटना की जानकारी होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। पुलिस द्वारा तात्कालिक जांच में नतीजा सामने आ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्शीद का दोस्त नल्ला निवासी करेली से एक डेढ़ महीने पहले चौक क्षेत्र में विवाद हुआ था, जहां खुर्शीद और नल्ला के बीच मारपीट भी हुई थी। इस झगड़े की वजह से नल्ला ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर खुर्शीद की हत्या कर दी जांच में यह भी पता चला कि हत्या से एक दिन पहले कुछ युवकों ने खुर्शीद को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
Comments