मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी ने करोना के प्रति लोगों को किया जागरूक व बिना मास्क दिखे लोगों का किया चालान

Prakash prabhaw news
मोहनलालगंज उप जिलाधिकारी ने करोना के प्रति लोगों को किया जागरूक व बिना मास्क दिखे लोगों का किया चालान
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। एक ओर मोहनलालगंज कस्बे में कोरोना संदिग्धों की संख्या बढ़ रही तो वहीं दूसरी ओर लोग मास्क लगाने को लेकर गंभीरता नहीं दिख रहे। मंगलवार को एसडीएम किशुक श्रीवास्तव एवं प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया। माइक से मुनादी कराई ।सब्जी मंडी सहित दुकानो में जाकर व्यापारियों,ग्राहको सहित लोगों को मास्क की अहमियत बताई।एसडीएम किशुक श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी के वक्त में यही कारगर उपाय है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा मास्क लगाना अनिवार्य करते हुए निर्देश जारी किया गया है। आदेश की अवहेलना करने पर जुर्माना सहित अन्य कार्रवाई होगी। इस दौरान व्यापारी सहित जो भी ग्राहक बाजार में बिना मास्क के मिले सबको चेतावनी दी गई कि अगर खुद की सुरक्षा के साथ देश की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हुए तो सख्ती बरतनी पड़ेगी।प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने व्यापारियों से कहा एक समय में पांच से अधिक ग्राहक दुकान पर नही मिलने चाहिए, मास्क व दो गज की दूरी होने के साथ ग्राहको के हाथो को सेनेटाइज कराने के बाद ही दुकानो में प्रवेश दे,नियमो का पालन ना करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।एसडीएम ने मास्क ना लगाने वाले एक दर्जन लोगो के चालान भी कटवाये।
Comments