सांडी में मास्क न लगाने वालों का किया जा रहा चालान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
सांडी में मास्क न लगाने वालों का किया जा रहा चालान
सांडी.
कस्बे में सांडी थाने के सामने बिना मास्क लगाए लोगों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर उनका चालान काटा गया. साथ ही साथ मास्क न लगाये लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सांडी एसएचओ इरशाद अली बिना मास्क लगाने वालों का जुर्माना काट रहे हैं।
Comments