आधी रात चौराहे पर बगैर मास्क के घूम रहे दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही

आधी रात चौराहे पर बगैर मास्क के घूम रहे दस लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया कार्यवाही
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
वैश्विक महामारी कोविड(19) कोरोना के संक्रमण से आम जनमानस के बचाव हेतु किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज ने बीती रात गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विजयीपुर कस्बे में बगैर मास्क लगाए अनावश्यक रूप से पैदल घूम रहे लोगों के रात के समय घर के बाहर घूमने के बावत संतोषजनक जवाब ना देने पर लगभग दस लोगों जिनमे कोतवाली क्षेत्र के धर्मदासपुर मजरे अनुर्धापुर निवासी जयभान, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, वीरन, रोहित, बब्लू, भोला, रामू, गौरी, राहुल समेत लगभग दस लोगों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन, महामारी ऐक्ट के संक्रमण को बढ़ावा देने की धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत किया है।
हलांकि कस्बे में घूम रहे गैर स्थानियो बारे में ग्रामीणों के बीच उनके कस्बे के किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिये आने की चर्चा भी उठती रही। लाकडाउन की वजह से आयोजक को पुलिसिया कार्यवाही से बचाए रखने के लिये जिसके बावत उन्होंने पुलिस को सही जानकारी नहीं उपलब्ध कराई।
जबकी इस सम्बन्ध में जब किशनपुर थानाध्यक्ष पंधारी सरोज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है। फिर भी पूरे प्रकरण की जाँच विजयीपुर चौकी इन्चार्ज ब्रजेश सिंह को सौंपी गई है।
Comments