बिना मास्क या गमछे के रोड एवं चौराहों पर घूमने वाले लोगो से जुर्माना वसूला जायें:-जिलाधिकारी

बिना मास्क या गमछे के रोड एवं चौराहों पर घूमने वाले लोगो से जुर्माना वसूला जायें:-जिलाधिकारी

Prakash prabhaw news

बिना मास्क या गमछे के रोड एवं चौराहों पर घूमने वाले लोगो से जुर्माना वसूला जायें:-जिलाधिकारी


रिपोर्ट अरविन्द मौर्या


प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित समय पर चाय, नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें:- पुलकितखरे

अनुपस्थित एवं काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें:- डी0एम0

हरदोई ।ईद के त्यौहार पर शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में जानकारी हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के साथ नगर के सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी, मोहम्मद रफी इंटर कालेज चौराहा, मोमिनाबाद चैराहा एवं मुन्ने मियां चौराहा आदि का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेट जंग बहादुर यादव, सिओ सिटी विजय कुमार राना को निर्देश दिये कि नगर में लगातार भ्रमणशील रहते हुए शान्ति व्यवस्था बनायें रखें तथा लोगों की भीड़ जमा न होने दें तथा लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करायें और बिना मास्क या गमछे के रोड एवं चैराहों पर घूमने वाले लोगो से जुर्माना वसूला जायें। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागार मिश्र, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कुं0 ज्ञानंजय सिंह, थानाध्यक्ष शहर आदि मौजूद रहे।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय बिलहरी शाहाबाद, प्राथमिक विद्यालय महुआ टोला एंव दक्ष इंटरनेशनल स्कूल शाहाबाद में संचालित क्वाइंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी शाहाबाद अतुल प्रकाश श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह को निर्देश दिये कि क्वाइंटाइन सेन्टरों के कमरों में प्रवासी श्रमिकों को दूर-दूर रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये तथा जो श्रमिक थर्मल स्क्रीनिंग में ठीक पाये जा रहे है उन्हें अलग कमरों में रखा जाये और जो श्रमिक हाॅट स्पाट क्षेत्र से आये है या जिन श्रमिकों में कोरोना के लक्षण मिले उन्हें अलग कमरों में रखा जाये और इनके शौचालय भी अलग-अलग रखें ताकि अन्य श्रमिक इनके संपर्क में आने से संक्रमित न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित समय पर चाय, नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध करायें।

दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के क्वाइंटाइन सेंटर एवं शाहाबाद के नगरीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर सफाई व्यवस्था खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी शाहाबाद को निर्देश दिये कि नगर एवं क्वाइंटाइन सेंटरों पर नामित कर्मचारियों की बारी-बारी से 24 घंटे डियुटी लगायें तथा अनुपस्थित रहने एवं काम में लापरवाही बरतने वाले सफाई नायकों तथा सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें तथा नगर क्षेत्र में सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले दुकानदारों एवं मास्क एवं गमछे से मुंह न ढकने वाले लोगों से इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ शाहाबाद के घंटाघर जामा मस्जिद एवं चैक बाजार का पैदल भ्रमण किया तथा दुकानदारों एवं नागरिकों से कहा कि लाॅकडाउन का पालन करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बना कर रखें तथा बाहर निकलने पर मास्क या गमछे से मुंह अवश्य ढके रखें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी दुकानदारों से कहा कि अपने बचाव एवं सुरक्षा के लिए मास्क लगायें तथा आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए पे्ररित करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *