ईंट उद्योग में काम कर रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2020 20:52
- 795

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ईंट उद्योग में काम कर रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान -
------------------------------
प्रताप गढ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आमापुर बाजार स्थित अर्नव ब्रिक उद्योग के मजदूर ने सोमवार की शाम करीब तीन बजे ईट उद्योग के मालिक के कमरे में चुल्ले के सहारे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।घटना के पीछे प्रेम प्रपंच का मामला बताया जा रहा हैं , पुलिस ने घटना स्थल से मोबाइल बरामद कर लिया है ।पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल घटना का राजफास कर देगा । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है। अम्बेंड़कर नगर जिले के सम्मनपुर थाना अर्न्तगत कमालपुर गांव निवासी जगराम पटेल के बेटे दिग्विजय पटेल उर्फ पंकज ( 26वर्ष )ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंचे एसआई अश्वनी पटेल ने शव को पुलिसकर्मियों के सहयोग से नीचे उतारा।मकान मालिक पिपरी मुतकर निवासी विकास सिंह के दिए पते पर अंम्बेडकर नगर पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचित किया।थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने आत्म हत्या कर ली है ,पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टवा प्रेम प्रपंच का सामने आ रहा है ।पुलिस ने मृतक युवक का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है ।घटना की परिजनों को सूचना दी गई है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
Comments