एकमुश्त समाधान योजना शुरू, जमा करें बिल

एकमुश्त समाधान योजना शुरू, जमा करें बिल

प्रतापगढ 



22.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




एकमुश्त समाधान योजना शुरू, जमा करें बकाया बिल




उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एकमुश्त समाधान योजना 21 अक्तूबर से शुरू की है। यह योजना 30 नवंबर तक चलेगी। अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि इस योजना में बकाया बिजली बिल के भुगतान पर सरचार्ज में छूट मिलेगी। अलग-अलग विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को अलग-अलग अधिभार में छूट दी जाएगी। यह योजना घरेलू, कृषि और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए है। इसमें दो किलोवाट तक के घरेलू कनेक्शन धारकों को बिल के ब्याज पर 100 प्रतिशत, दो किलोवाट से अधिक पर 50 प्रतिशत, नलकूप के कनेक्शन पर 100 प्रतिशत, 2 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत और 2 किलोवाट से अधिक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना की जानकारी के लिए टोलफ्री नंबर 1912 पर फोन भी किया जा सकता है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने के लिए विधायक, ग्राम प्रधान व अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क किया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *